Cute love story in Hindi (गांव का एक लड़का)
समीर गुस्से वाला था, और अनम ज़िद्दी लड़की वैसे भी जब तक प्यार में गुस्सा और जिद्द ना हो तो एक cute love story कैसे बनेगी।
समीर, जों एक गोरखपुर गांव में रहता है, अपनी अम्मि का सबसे प्यारा बेटा,और दोस्तो की जान है वो,बाते तो ऐसी करता है कि सामने वाला उसकी बातो में ही आजाए।प्यार से अंजान था वो एक दिन उसकी ज़िन्दगी में एक प्यारी सी लड़की आई और फिर शुरू हुई cute love story.
एक दिन समीर अपने किसी दोस्त के साथ अपने घर के पास वाले गांव में किसी काम से गया था, जहां उसकी नजर एक लड़की पर पड़ी, वैसे तो वो लकड़ियों से बात नहीं करता और ना ही किसी को देखता था, लेकिन इस लकड़ी में ना जाने वो क्या बात थीं कि उसको देखते ही समीर कि नज़रे खुद को रोक नहीं पाई।
बस वह उसको देखते ही रहा, फिर अपने दोस्त से कहने लगा "भाई yrrr कौन है ये ? पहले तो कभी नहीं देखा मैंने इसे यहां।
दोस्त -भाई ये घर में ही रहती है अच्छी लकड़ी है। लेकिन तू क्यो पूछ रहा है, तू तो किसी लडकी से बात ही नहीं करता फिर आज क्या हुआ?......
समीर -अरे!नहीं बस ऐसे ही पूछ लिया yrrr...
फिर समीर और उसका दोस्त दोनों ही अपने घर आ जाते है, लेकिन समीर को पहली नजर में ही इश्क हो चला था...उस दिन के बाद से वह बस उस लड़की को देखने के लिए घर के पास वाले गांव में रोज जाता, लेकिन वह लड़की नहीं दिखती तो बेचारा ऐसे ही उदश घर आ जाता था।
कहते है ना दोस्तो...........
प्यार अगर सच्चा हो तो एक सीधा -साधा लड़का भी कुछ भी कर सकता है, समीर ने भी उस लड़की के बारे में सब कुछ पता किया। सायद उप्पर वाला भी समीर के प्यार में उसका साथ दे रहा था। क्योंकि वह लकड़ी उसके रिश्तेदार वालो में ही से किसी की लकड़ी थी। अब समीर किसी न किसी बहाने से उसके घर जाने लगा था,और बस एक ही कोशिश करता कि किसी तरह "मेरी बात इससे हो जाए"।
आज फिर वह उसके घर गया,"आओ बेटा बैठ चाय पीले
लकड़ी के पिता ने कहा। (अनम) बेटी कहा हो चाय वाय पिलाओ समीर को, लड़की ने कहा "जी अब्बा अभी आई...
समीर सोचने लगा। जितनी प्यारी खुद है इतना प्यारा इसका नाम भी है।
कुछ समय बाद.....
अनम चाय लेके आई और रख दी, जाने ही लगी कि समीर ने आवाज लगाया।
"कुछ पूछना था आप से मुझे ?
हा बोलिए,
क्या? आप फोन नहीं use करती
करती हूं। लेकिन आप को क्या काम है
वो मेरा फोन नहीं मिल रहा है, एक बार आप अपने फोन से call करिए।
Okk.... देखो वही रखा हुआ है
जी thanks.....
यह सब एक बहाना था बस अनम का number पाने के लिए। तो अब समीर घर पहुंचा और बहुत खुश था आज आखिर अब उसकी बात जो होगी उस लकड़ी (अनम) से।
कुछ time बाद समीर ने कॉल किया ...
Hello! कोन ?
समीर बात कर रहा हूं में।
अच्छा। हा बोलिए कुछ काम था
नहीं नहीं बस आप से बात करनी थी....
मुझसे क्या बात करनी है?
मैं जानना चाहता हूं आप के बारे में
क्यों?.....ऐसे ही बात आगे बढ़ती गई और अब दोनों में ही रोज बाते होने लगी।
अब समीर को उसके दोस्त भी उसे आशिक कहने लगे थे "पागल जो हो गया है अनम के पीछे" रोज उसके घर जाना और सारा दिन उससे ही बात करना। दिन पे दिन दिनों का प्यार बढ़ते ही जा रहा था।
फिर एक दिन...........
अनम की बड़ी बेहन ने उसे समीर से बात करते देख लिया,और अनम को घर से दूर अपने मामा के घर भेज दी। ताकि दिनों में कोई बात ना हो पाए और दिनों ही एक दूसरे से ना मिल पाए।
जहा बात सच्चे प्यार की आती है वहां अक्सर ऐसा होता है। हर कदम पर अपने प्यार की परीक्षा देनी पड़ती है।
दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते है।इसलिए दूर जाने के बाद भी दोनों कभी अलग नहीं हुए और किसी ना किसी तरह बात कर ही लेते है। अनम के प्यार ने समीर को इतना बदल दिया था कि वो लड़का जो कभी किसी लडकी से बात तक नहीं करता था आज वह एक लकड़ी के लिए खुद को हर तरीके से एक अच्छा लड़का बना रहा है।
बस इतनी सी थी ये कहानी.........
तो कैसे लगी ये cute love story in Hindi (गांव का एक लड़का) comment में जरुर बताए। और स्टोरी अच्छी लगी तो अपने सभी दोस्ती और अपने social sites पर share जरूर करे।
अगर आप को इस ब्लॉग के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप मेरी about us page को पढ सकते है।
0 Comments:
Post a Comment